Home » पीएम आवास को लेकर भाजपा आंदोलन की राह पर।

पीएम आवास को लेकर भाजपा आंदोलन की राह पर।

प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हितग्राहियों के साथ खड़े होने के संकल्पों को लेकर आयोजित किए जा रहे प्रदेशव्यापी मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत भाजपा मंडल पिरदा के अंतर्गत ग्राम पिरदा में चौपाल लगाकर हितग्राहियों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम आवेदन फार्म भराया गया। मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री आवास योजना के वंचित हितग्राहियों के साथ खड़ी है। गरीबों के हित में भाजपा एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने जा रही है जिसमें आवास योजना के प्रत्येक हितग्राहियों का सहयोग अपेक्षित है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत केंद्र की मोदी सरकार ने जो लक्ष्य छत्तीसगढ़ के लिए दिया था, उसे प्रदेश कांग्रेस सरकार पूरा करने में असमर्थ है। केंद्र सरकार ने पूरा पैसा हितग्राहियों के लिए जारी किया था, लेकिन राज्य सरकार अपने हिस्से की राज्यांश राशि नहीं दे पा रही है और गरीबों का आवास छीनने का काम कर रही है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष हरप्रासद पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश प्रधान, मंडल महामंत्री इंदल बरिहा, राजकुमार पटेल इमामुदीन सेख, बूथ अध्यक्ष कैलाश साहू, मीडिया प्रभारी हरिकेश भोई, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व आवास योजना के हितग्राही व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *