Home » पिरदा विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा तरेकेला में शिविर प्रारंभ।

पिरदा विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा तरेकेला में शिविर प्रारंभ।

शिक्षा का गिरता हुआ स्तर ग्राम पंचायत ढोढरकसा प्राथमिक शाला जर्जर हाई स्कूल में 75 बच्चे अध्ययनरत जिसमें छात्र-छात्राओं की संख्या आधा-आधा है।

कोटगढ़ – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिरदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर ग्राम पंचायत/ग्राम तरेकेला नयाडीह में बुधवार दिनांक २१ /१२ / २२ को विद्यालय के प्राचार्य श्री टी के पटेल एवं प्रभारी श्री एम के बरिहा के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ।सात दिवसीय शिविर में स्वच्छता, स्वास्थ्य, बौद्धिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पिथौरा जनपद पंचायत के मत्स्य पालन विभाग के सभापति श्रीमती लक्ष्मी बाई पारेश्वर,श्री ओमप्रकाश पारेश्वर, महिला स्व सहायता समूह एवं नशा मुक्ति अभियान के अध्यक्ष श्रीमती अंजोर मोती पारेश्वर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय तरेकेला के प्रधान पाठक श्री बी आर पटेल रासेयो के सलाहकार परिषद सदस्य श्री राजू गड़तिया छात्र जय कुमार पारेश्वर, पूर्व छात्र प्रोकांत साव सहित ग्रामीण जन मौजूद थे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *