ससांकरा – ग्राम पंचायत परसवानी विकास खंड पिथौरा में पटेल श्रीधर चन्द्राकार के निर्देशन एवं श्रीमती ज्योति टंडन के संयोजकत्व में नशा मुक्ति अभियान के तहत गुलाबी गैंग का गठन किया गया है ।नशा समाज के शांति और विकास में बाधक है । गुलाबी गैंग के गठन से नशा मुक्ति अभियान इस पंचायत में प्रारंभ कर दिया गया है । इस गैंग के अध्यक्ष श्रीमती कविता सागर एवं सचिव श्रीमती रजनी मिर्धा है । महुआ दारू एवं देशी मदिरा का अवैध विक्री से गांवमें किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है । शराब विक्री के अवैध कारोबार में पुलिस की संलिप्तता का आरोप गुलाबी गैंग ने लगाई है ।
पटेल श्रीधर चन्द्राकार के निर्देशन एवं श्रीमती ज्योति टंडन के संयोजकत्व में गुलाबी गैंग का गठन।
