Home » नवीन धान खरीदी केंद्र बरनाईदादर में विधायक प्रतिनिधि एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांकरा के अध्यक्ष श्री रविशंकर कश्यप ने फिता काट कर धान खरीदी का किया शुभारंभ ।

नवीन धान खरीदी केंद्र बरनाईदादर में विधायक प्रतिनिधि एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांकरा के अध्यक्ष श्री रविशंकर कश्यप ने फिता काट कर धान खरीदी का किया शुभारंभ ।

पिरदा – बरनाईदादर में आज धान खरीदी विधायक प्रतिनिधि एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांकरा के अध्यक्ष माननीय रविशंकर कश्यप ने विधिवत पूजा अर्चना कर फिता काट कर किया ।श्री कश्यप को किसानों और कांग्रेस नेताओं ने धान से तौला। इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत सदस्य वन सभापति श्री चंदन सिंह टिकेचंद माछु,वनोपज सहकारी समिति संचालक एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सांकरा के उपाध्यक्ष श्री सेतकुमार कानूनगो ,पिथौरा जनपद पंचायत के सभापति श्री हेमन्त कौशिक ,, सहकारी समिति पथरला के प्राधिकृत अध्यक्ष श्री उमाकांत प्रधान,भगतदेवरी सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री विरेन्द्र सागर , श्री हितेश विशाल अध्यक्ष युवा कांग्रेस कमेटी सांकरा ,श्री चंद्रमणि सिदार अध्यक्ष आदिवासी विभाग ब्लांक कांग्रेस कमेटी सांकरा ,जाड़ामुड़ा सहकारी समिति के प्राधिकृत अध्यक्ष श्री अकुर बरिहा , ग्राम पंचायत गोड़मर्रा के सरपंच श्री खेमराज प्रधान, ग्राम पंचायत भतकुंदा के सरपंच प्रतिनिधि श्री दिलीप पटेल , ग्राम पंचायत बरनाईदादर के सरपंच प्रतिनिधि श्री ज्ञानचंद प्रधान, पथरला के पूर्व सरपंच श्री नीधि भोई, श्री प्रवीण प्रधान,श्री भूषन तांडी ,श्री हेतराम राठौर ,(पंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत गोड़मर्रा ) श्री हेमसागर साहू सहित किसान उपस्थित थे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *