पिरदा – नवीन धान खरीदी केंद्र बरनाईदादर में आज किसान आक्रोशित दिखे ।कारण यह कि पिरदा से अलग धान खरीदी केंद्र खुल गई। पन्द्रह नवम्बर से व्यवस्थित धान खरीदी के शासन के आदेश पर प्रशासन ने तय्यारी कर लिया लेकिन देवलगढ़ के किसानों का नाम आनलाइन नहीं होने से अब तक धान खरीदी शुरू नहीं हो पाई। किसानों ने कहा आवश्यक दस्तावेज पिरदा सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी द्वारा महासमुंद जिला सहकारिता विभाग के नोडल अधिकारी को दे दिया गया है। परन्तु आज तक देवलगढ़ के किसानों का नाम आनलाइन बरनाईदादर में नहीं हुआ है । किसान प्रवीण प्रधान ने कहा कि हमारे बार-बार अवगत कराने पर भी आनलाइन नहीं किया गया।और हम अपना धान नहीं बेंच पा रहे ।और कल ३० नवम्बर को चक्का जाम कर प्रदर्शन करेंगे।
नवीन धान खरीदी केंद्र बरनाईदादर में देवलगढ़ के किसानों का नाम आनलाइन नहीं । किसानों की बैठक में जिला नोडल अधिकारी पर परेशान करने का आरोप ।
