पिरदा -ग्राम पंचायत पिरदा में लगभग दो करोड़ के लागत से पानी टंकी एवं पाईप लाईन विस्तार कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर पधारे राजा साहब देवेन्द्र बहादुर सिंह का आतिशबाजी ,वीर नारायण सिंह कर्मा नृत्य दल कोटगढ एवं दुलदुली पार्टी के साथ ।स्वागत करते मंच तक लाया गया ।स्भावागत भाषण देते श्री अनिश दानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल का यह महत्वपूर्ण योजना है । पेय जल समस्या से निपटने इस योजना का विस्तार किया जा रहा है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वन सभापति जनपद पंचायत पिथौरा श्री अतादानी ने कहा आज माननीय राजा साहब देवेन्द्र बहादुर सिंह के पिरदा में आने से अंचल वासी प्रसन्न हैं । वर्तमान में जो पेय जल जिस टंकी से हो रहा है वह गांव के आबादी के हिसाब से पर्याप्त नहीं है । इसके मद्देनजर वन विकास निगम छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एवं बसना विधायक राजा साहब माननीय देवेन्द्र बहादुर सिंह को अवगत कराया और आज वे हमारे बीच भूमि पूजन करने पधारे हैं ।पिरदा वासी सदैव राजा साहब का आभारी रहेंगे । बतौर मुख्य अतिथि वन विकास निगम छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एवं बसना विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि इस योजना से हर घर को सुलभता से पानी मिलेगा।जीवन के लिए पानी आवश्यक है । उन्होंने रहिम के दोहे का एक चरन -बिन पानी सब सून कहते हुए पिरदा ,पथरला एवं बम्हनी को अपना महत्वपूर्ण क्षेत्र कहा ।इस क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है।और कोइ भी काम हो हम सब मिलकर करेंगे ।तो वह अवश्य पूर्ण होगी । ग्राम पंचायत पिरदा के सरपंच श्री आतराम चौहान एवं ग्राम पंचायत बरेकेल के उप सरपंच श्री सुनील चौधरी के मांग को प्राथमिकता के आधार पर पुरा करने की बात कही। इस अवसर पर उनके साथ सांकरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री रविशंकर कश्यप, बसना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय भोई , श्री टिकेश्वर पटेल,श्री हेमसागर नायक , ग्राम पंचायत कोटगढ़ के पूर्व सरपंच श्री उदयसिंह सिदार, वरिष्ठ कांग्रेसी श्री प्रेमलाल चौधरी, जगदीश पुर सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री दीरिप मलिक , पथरला सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री उमाकांत प्रधान , श्री प्रभुलाल दीप , श्री गोरेलाल सिदार , श्री संतोष निषाद,श्री कैलाश सिदार , श्री चैतराम चौहान , सरपंच प्ग्राम पंचायत तरेकेला श्री मनोहर सिदार , सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री राजेश सिदार, बालमुकुंद सिदार ,श्री खमेश्वर पारेश्वर ,श्री चंपतलाल चौहान,महिला कांग्रेस नेत्री श्रीमती कांति सुरजाल, ,,सहित कांग्रेसी एवं आम जन उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन कुमार एस लोरीश ने किया ।

