कोटगढ़-राजीव गांधी युवा मितान क्लब द्वारा रात्री कालीन कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि फुलझर रियासत के युवराज श्री वरुणेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि देश के पारंपरिक खेल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कर आप लोगों ने हमें आमंत्रित किया ।और बड़ी संख्या में आप लोगों की उपस्थिति से लग रहा है कि यह आपके सपोर्ट से यह बहुत आगे जायेगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत कोटगढ़ के सरपंच श्री घनश्याम सिंह सिदार में किया । इस अवसर पर श्री राम कुमार पटेल ने भी सभा संबोधित किया । विशेष अतिथि श्री रविशंकर नायक, ग्राम पंचायत कोटगढ़ के पुर्व सरपंच श्री उदयसिंह सिदार, ग्राम पंचायत पथरला के पुर्व सरपंच श्री नीधि भोई, सहकारी समिति पथरला के अध्यक्ष श्री उमाकांत प्रधान, ग्राम पंचायत कोटगढ़ के पंच गण और बड़ी संख्या में बच्चे , महिलाएं युवा शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन करतें चक्रधर निषाद ने भेंट और शिशु मंदिर के लिए भवन निर्माण कार्य के लिए स्वीकृति देने मांग पत्र सौंपा ।इस पर माननीय वरुणेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि मांग के बारे में मैं अपने पिता जी बसना विधायक एवं अध्यक्ष वन विकास निगम छत्तीसगढ़ माननीय राजा साहब देवेन्द्र बहादुर सिंह जी को अवगत कराउंगा। मैच के उद्घाटन के पुर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।पहला मुकाबला झार उड़ेला विरुद्ध सपोस के बीच खेला गया ।
