छत्तीसगढ़ समाचार: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में ‘स्वदेशी मेला’ की विवरणिका (ब्रोशर) का विमोचन किया। भारतीय विपणन विकास केंद्र की ओर से प्रदेशभर में आयोजित होने वाले स्वदेशी मेले के आयोजन की जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल को शुभकामनाएं और बधाई दी। स्वदेशी मेला का आयोजन छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में निम्नलिखित तिथियों पर किया जाएगा:
- कबीरधाम: 17 से 23 अक्टूबर
- बिलासपुर: 15 से 21 नवंबर
- रायपुर: 27 दिसंबर 2024 से 3 जनवरी 2025
- राजनांदगांव: 7 फरवरी से 13 फरवरी 2025
- जगदलपुर: 2 मार्च से 9 मार्च 2025
यह मेला भारतीय विपणन विकास केंद्र (स्वदेशी जागरण फाउंडेशन की इकाई) द्वारा आयोजित किया जाएगा। सुब्रत चाकी, मेला प्रबंधक ने बताया कि पिछले दो दशकों से यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष विभिन्न जिलों में आयोजित किया जा रहा है। स्वदेशी मेला भारतीय उद्यमियों के लिए नए व्यावसायिक अवसर उपलब्ध करता है और भारतीय उत्पादकों, ग्रामीण कुटीर उद्योगों, निजी, सहकारी और सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों के लिए लाभकारी व्यापार उपक्रम के रूप में उभरा है।
इस अवसर पर डॉ. रामप्रताप सिंह, प्रान्त समन्वयक जगदीश पटेल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, प्रवीण मैशेरी, शीला शर्मा, युगबोध अग्रवाल, अमर बंसल, स्वदेशी मेला और भारतीय विपणन विकास केंद्र के प्रबंधक सुब्रत चाकी, अमरजीत सिंह छाबड़ा और अन्य स्वदेशी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।