Home » ग्राम पंचायत कोटगढ़ में आयोजित हुआ छत्तीसगढ़ गौरव दिवस।

ग्राम पंचायत कोटगढ़ में आयोजित हुआ छत्तीसगढ़ गौरव दिवस।

शिक्षा का गिरता हुआ स्तर ग्राम पंचायत ढोढरकसा प्राथमिक शाला जर्जर हाई स्कूल में 75 बच्चे अध्ययनरत जिसमें छात्र-छात्राओं की संख्या आधा-आधा है।

ग्र

ग्राम पंचायत कोटगढ़ के आश्रित ग्राम कारीडोंगर में गोठान पर छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया।सत्रह दिसंबर दो हजार अठारह को कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में बनी और छत्तीसगढ़ के विकास में जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसीलिए सत्रह दिसंबर को भूपेश सरकार के चार वर्ष पुरा होने पर छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया गया । मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम से सिधा कार्यक्रम प्रसारण हुआ।।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे जी ने सरकार के योजना के बारे जानकारी दी।और मुख्यमंत्री ने संबोधित किया जिसे जनप्रतिनिधि और लोगों ने देखा ।इस अवसर पर सरपंच श्री घनश्याम सिंह सिदार,उप सरपंच श्री डीगराम अजय, गोठान समिति अध्यक्ष श्री साहनु पारेश्वर , पंच श्रीमती चित्रा परेश्श्रीवर , श्रीमती कांति पारेश्वर,श्री बालाराम पारेश्वर सचिव श्री कृष्ण कुमार चौहान ,वन रक्षक श्री आनंद जोशी , श्री प्रित नायक , श्रीमती जयंती निषाद ,श्री भुवनेश्वर पारेश्वर ,रामकुंअर साहु ,श्री तिलक पारेश्वर ,श्री जयराम यादव ,श्री लाल कुमार सिदार सहित ग्रामीण शामिल हुए ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *