Home » ग्राम पंचायत अमरवा में विकास की पहिया थमी हुई।

ग्राम पंचायत अमरवा में विकास की पहिया थमी हुई।

शिक्षा का गिरता हुआ स्तर ग्राम पंचायत ढोढरकसा प्राथमिक शाला जर्जर हाई स्कूल में 75 बच्चे अध्ययनरत जिसमें छात्र-छात्राओं की संख्या आधा-आधा है।

कसडोल – विकास खंड कसडोल के ग्राम पंचायत अमरवा में तेरह वार्ड है ।इस पंचायत के एक वार्ड में मध्य क्षेत्र आदिवासी मद से सीसी रोड़ पांच लाख रुपए की लागत से निर्मित है।तथा विधायक मद से ढाई लाख रुपये से एक पार्ट दूसरा पार्ट ढाई लाख रुपये की लागत से सीसी रोड़ निर्माण कार्य हुआ है। लेकिन अन्य वार्ड की गलियों के लिए सीसी रोड़ हेतु क्षेत्रीय विधायक से मांग पत्र पर अब तक स्वीकृत नहीं मिला है । गौठान में बाउंड्री वॉल और न ही बोर खनन हुआ है । इसकी वजह यह है कि शासन से राशी विलंब से मिलना।गोबर खरीदी चालु है और कम्पोस्ट खाद तैयार किया जा रहा है। नल जल योजना के तहत बिछे एक वर्ष से पाईप घरों तक पहुंचाया जा चुका है । लेकिन टंकी निर्माण कार्य पूर्ण नही हुआ।और ठेकेदार से टंकी निर्माण कार्य पूरा होने तक पानी घरों में पहुंचाने को कहा गया लेकिन ठेकेदार द्वारा टंकी से ही पानी पहुंचाया के नाम पर ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । अमरवा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय भवन जर्जर हो चुका है । जिससे बच्चों को अन्यत्र बिठाकर पढ़ाया जा रहा है प्राथमिक शाला में एक शिक्षक हैं। इससे शिक्षा के गूणवत्ता पर सवाल खड़ा होना लाजिमी है । ग्राम सुखरी के पूर्व माध्यमिक एवं लिरीडीपा के प्राथमिक शाला भवन अत्यंत जर्जर । पन्द्रहवे वृत्त से एक गली में सीसी रोड़ निर्माण कार्य किया गया है । सरपंच श्रीमती उषा नायक प्रतिनिधि श्री टीकमसिंह नायक ने यह जानकारी दी ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *