ग्राम चांदन में विश्व आदिवासी दिवस पर भव्य आयोजन
CGSB News: सर्व आदिवासी समाज परिक्षेत्र देवरीराज द्वारा ग्राम चांदन में 17 अगस्त, रविवार को विश्व आदिवासी दिवस को आदिवासी त्यौहार के रूप में बड़े उत्साह और पारंपरिक धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गोंड, संवरा, कंवर, बिंझवार, कोंद, खड़िया, उरांव सहित विभिन्न आदिवासी समाजों के हजारों महिला-पुरुष, युवक-युवतियां और बच्चे शामिल हुए।
रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रम
आयोजन की शुरुआत भूमका सुदर्शन सिंह ठाकुर द्वारा अस्त्र-शस्त्र एवं पंचकलश की पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद विद्यालय प्रांगण से महारैली निकाली गई, जो कर्मा नृत्य दल और गुदुम बाजा की थाप के साथ नगर भ्रमण पर निकली। पारंपरिक वेशभूषा में सजे युवक-युवतियां नृत्य करते नजर आए। रैली पुनः विद्यालय परिसर पहुंचकर विशाल सभा में परिवर्तित हो गई।
अतिथियों का संबोधन
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की महाआरती से हुआ। मुख्य अतिथि जनकराम ध्रुव (प्रदेश अध्यक्ष, आदिवासी कांग्रेस, बिन्द्रानवागढ़) ने अपने संबोधन में कहा— “आदिवासी संस्कृति सबसे प्राचीन है, हमें बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को समझना और आगे बढ़ाना होगा।”
इस अवसर पर कविता प्राण लहरे (विधायक, बिलाईगढ़), घासी राम मांझी तथा विजेंद्र पालेश्वर (अध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज देवरीराज) विशेष रूप से मौजूद रहे।
जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों की मौजूदगी
कार्यक्रम में दौलत कुंजाम, दामिनी कुंजाम, राजेंद्र सिंह दीवान, संतोष दीवान, यशवंत बरिहा, अनिता सुकुल पोर्ते, सिरपति बरिहा, कुमारी केशव ठाकुर, रितेश नेताम, राजकुमार दीवान, ईश्वर दीवान, जागृति सुनेश नेताम सहित अनेक जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल हुए।
सफल आयोजन
रामेश्वर पारेश्वर, रतिराम जगत, पांडव नाग, जगदीश सिदार, परमानंद नागेश, विजय गौतम नायक सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।