Home » कुशो शामल के सिकायत पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को जांच कर कार्रवाई का दिया आदेश।

कुशो शामल के सिकायत पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को जांच कर कार्रवाई का दिया आदेश।

पिरदा – भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत किसान कुशो शामल ने मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल को बताया कि वर्ष २००७-०८ में मनमोहन सरकार ने किसानों की ऋण माफ किया था ।रसोड़ा सहकारी समिति में ५६: ६४ लाख रुपये का समिति के सभी कर्मचारी और सदस्य सभी मिलकर गबन कर दिया ।इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पन्द्रह साल हो गया ।किसी के पास गया नहीं । तो किसान ने कहा कि डॉ रमन सिंह के पास चार बार गया । लेकिन उन्होंने सुना नहीं । एसडीएम ने कहा कि विधायक श्रीमती रुपकुमारी चौधरी और कलेक्टर का दबाव है मैं कुछ नहीं कर सकता । उसने बसना विधायक राजा साहब देवेन्द्र बहादुर सिंह को अवगत कराने की बात कही। आखीरकार मुख्यमंत्री ने कहा क्या चाहते हो ।तो किसान ने कहा कि कहीं कोई नहीं सुनता।तब मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच कर जो भी दोषी होगा उसके उपर कार्यवाही होगी ।और उन्होंने महासमुंद कलेक्टर को जांच करने का आदेश दिया ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *