Home » कुर्रुपाठ पुजा के बाद कलस यात्रा आठ दिसंबर को ।नव -दस को विविध कार्यक्रम आयोजित करने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित ।

कुर्रुपाठ पुजा के बाद कलस यात्रा आठ दिसंबर को ।नव -दस को विविध कार्यक्रम आयोजित करने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित ।

सोनाखान -शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस दस दिसंबर को शासन द्वारा मनाया जाता है ।इस वर्ष शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस बिंझवार समाज बोड़ा सम्हरिया और सोन झोलिया बिंझवार समाज के प दाधिकारियों की बैठक विगत दिवस शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक स्थल सोनाखान में संपन्न हुई । बैठक को सुचारू रूप से संचालित करने शहीद वीर नारायण सिंह के प्रपौत्र दिवान राजेन्द्र सिंह को सभापति एवं अध्यक्ष श्री उदय सिंह सिदार ( सातो राज ) बिंझवार समाज सभापति को चुना गया ।बैठक में कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार किया गया । कार्यक्रम में सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे ।आठ दिसंबर को वीर नारायण सिंह के इष्ट देव कुर्रूपाठ की पुजा कर कलस यात्रा और नव – दस तारीख को विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर श्री जयनंद बरिहा सचिव बिंझवार समाज,श्री हीरासिंह सिदार,श्री अवतार सिंह सिदार,श्री संतराम बरिहा,श्री नंदकुमार ,श्री पुरन सिदार ,श्री बाबुलाल बरिहा ,श्री लच्छी बरिहा ,श्री केशव प्रसाद सिदार ,श्री तिलक बरिहा ।श्री करमसिंह बरिहा अध्यक्ष सोनाखान,श्री कुंवर सिंह बरिहा उपाध्यक्ष ,श्री फागुलाल बरिहा- संरक्षक ,श्री प्रेमसिंह बरिहा महामंत्री ,श्री साहेब लाल बरिहा कोषाध्यक्ष ,श्री यशवंत बरिहा ,श्री समारु लाल बरिहा सर्कल अध्यक्ष मानदीप , श्री मनबोध बरिहा ,सर्कल मेंबर बरपानी ,श्री इंदल बरिहा बार राज , श्रीमती मलारना पैकरा पूर्व जिला सदस्य विशेष रुप से उपस्थित थे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *