Home » किसानों का नाम एन आई सी में आन लाईन नहीं । किसान करेंगे३० तारीख को चक्का जाम ।

किसानों का नाम एन आई सी में आन लाईन नहीं । किसान करेंगे३० तारीख को चक्का जाम ।

किसान हित में छत्तीसगढ़ शासन नेबरनाईदादर में नवीन धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति प्रदान विगत १५ नवम्बर से दे दिया गया है ।सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं । पिरदा सहकारी समिति से भतकुंदा और देवलगढ़ बरनाईदादर में शामिल किया गया है।पिरदा सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी द्वारा सभी दस्तावेज जिला सहकारिता विभाग के नोडल अधिकारी श्री जी ने साहु को दे दिया गया है । लेकिन आज तक देवलगढ़ के किसानों की सूची आनलाइन नहीं होने से किसान धान नहीं बेंच पा रहे हैं । बरनाईदादर और भतकुंदा के किसानों का कहना है कि तीनों गांव के किसान नवीन धान खरीदी केंद्र के लिए भाग -दौड़ किये हैं । इसलिए देवलगढ़ के किसानों का नाम धान खरीदी केंद्र बरनाईदादर में आज शाम तक आनलाइन नहीं होता तो कल बुधवार सुबह ग्यारह बजे चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जायेगा। किसानों का प्रतिनिधि पिथौरा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दे दिया है । इस अवसर पर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्री चंदन सिंह मांजू , कांग्रेस नेता रामकुमार पटेल,श्री सेतकुमार कानूनगो , सहकारी समिति पथरला एवं बरनाईदादर के अध्यक्ष श्री उमाकांत प्रधान सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे ।श्री कानूनगो ने कहा कि देवलगढ़ के किसानों कानाम आनलाइन नहीं इसके लिए कौन जिम्मेदार है । किसान परेशान हैं और कल हम आन्दोलन करेंगे । बरनाईदादर के किसान श्री प्रवीण प्रधान ने महासमुंद जिले के नोडल अधिकारी पर बिना आरोप लगाया कि हमारे द्वारा सभी दस्तावेज देने के बाद भी उनके द्वारा आनलाइन नहीं किया गया और हमें परेशान किया जा रहा है ।हम किसान आज शाम तक आनलाइन होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं ।कल चक्का जाम कर प्रदर्शन करेंगे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *