महासमुंद विकास खंड महासमुंद से पश्चिम दिशा में सात किलोमीटर के दूरी पर ग्राम चिंगरौद के महानदी से रेत का अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है। इससे नदी के भौगौलिक स्थिति में बदलाव आता है ।और नदी तट के कटाव से कृषि भूमि पर भी इसका बिपरीत असर पड़ेगा ।इस अवैध कारोबार से शासन को राजस्व हानी भी हों रहा है। खनीज विभाग पर सवाल खड़ा होना लाजिमी है ।चिंगरौद ही नहीं ज़िले में जहां भी रेंत का अवैध खनन और परिवहन हो रहा है । विभाग उस पर पर्यावरण संरक्षण और शासन हित में तुरंत रोक लगाय ।
कलेक्टर के नांक के नीचे रेंत खनन और अवैध परिवहन।
