Home » कबड्डी प्रतियोगिता पर खैरमाल की टीम बनी नंबर वन। सेकण्ड नंबर पर डुमरपाली।

कबड्डी प्रतियोगिता पर खैरमाल की टीम बनी नंबर वन। सेकण्ड नंबर पर डुमरपाली।

शिक्षा का गिरता हुआ स्तर ग्राम पंचायत ढोढरकसा प्राथमिक शाला जर्जर हाई स्कूल में 75 बच्चे अध्ययनरत जिसमें छात्र-छात्राओं की संख्या आधा-आधा है।

कोटगढ़-राजीव गांधी युवा मितान क्लब द्वारा रात्री कालीन कबड्डी प्रतियोगिता में ७२ टीम ने भागीदारी रही । समापन समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कोटगढ़ के सरपंच श्री जिसमें घनश्याम सिंह सिदार रहे । प्रथम स्थान हासिल कर खैरमाल ने पांच हजार रुपए का ईनाम हासिल किया । द्वीतीय पुरस्कार तीन हजार रुपए डुमरपाली को मिला ।चनौरडीह को तिहरा पुरस्कार दो हजार एक रुपए। जबकि चौथा एक हजार रुपए खैरडीपा को प्रदान किया गया कबड्डी प्रतियोगिता के रेफरी श्री मिलेश सिदार विशेष सहयोग बसंत निषाद का रहा।स्कोरर नंदलाल निषाद और हेमसाय सिधार रहे ।टुर्नामेंट का दिशा निर्देशन एवं कमेंटेटर का जिम्मा चक्रधर निषाद ने संभाला था । प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने कोटगढ़ के कबड्डी टीम के खिलाड़ी डोलामणी नाग ,डोमन नाग,खेलसिंह नाग ,राहुल सिदार ,लोमष पारेश्वर , अश्विनी सिदार,टेसराम सिदार ,संजय सिदार के साथ ही विशेष सहयोग कमलेश सिदार, दिनेश सिदार ,मुकेशर निषाद ,शिवा नायक,वि अजय ,डी जे सर्विस साउंड लोकेश निषाद केर साथ समस्त ग्राम कोटगढ़ वासियों के सहयोग रहा ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *