Home » उमेश्वरी सरपंच के दायित्व निभाने के साथ ।एक कुशल व्यवसायी भी ।

उमेश्वरी सरपंच के दायित्व निभाने के साथ ।एक कुशल व्यवसायी भी ।

शिक्षा का गिरता हुआ स्तर ग्राम पंचायत ढोढरकसा प्राथमिक शाला जर्जर हाई स्कूल में 75 बच्चे अध्ययनरत जिसमें छात्र-छात्राओं की संख्या आधा-आधा है।

बागबाहरा – भीमखोज -खल्लारी ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती उमेश्वरी ध्रुव से छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया समाचार पत्र के संपादक एवं सीजीएसबी न्यूज के एडिटर पटेल श्रीधर चन्द्राकार के एक सवाल पर क बांकि सरपंच केवल पंचायत के काम करते हैं ।तो आपको कहां से प्रेरणा मिली ।इस पर सरपंच ने कहा कि मुझे जन सेवा करना है । और इस दौरान बहुत भवन निर्माण हुआ है ।तो महिला होते हुए भी उमेश्वरी ध्रुव अपने पंचायत के विकास की बीड़ा उठा कर अपने परिवार के लिए पूजा सामग्री और फैंसी समान बेंचकर कर आय अर्जित कर रही हैं । समाज के लिए यह जीवन को सहजता से जिने का बहुत बढ़िया उदाहरण है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *