पिरदा – लम्बे समय से अंचल के लोगों की मांग उप तहसील खोले जाने की रही ।भेंट मुलाकात कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा किया था।और दिनांक 22-6-23 को वं विकास निगम छत्तीसगढ शासन के अध्यक्ष एवम बसना विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह ने ने इस अवसर पर अपने संबोधन मे खा की जब से कांग्रेस की सरकार बनी है ।मुख्यमंत्री मन्त्री भुपेश बघेल ने किसानो का कर्ज माफ किया ।राजीव गांधी किसान न्याय योजना से बोनस तथा मज्दुरों को नियाय योजना से आर्थिक रुप से मजबूत बना रही है ।मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात के दौरान जनता से सीधा संवाद किया।और पिरदा को विकास की सौगात दिया।इस अवसर पर पिथौरा अनुविभगीय अधिकारी ,तहसीलदार नायब, बलान्क कमेटी साकरा के अध्यक्ष रवि संकर कश्यप,बसना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय साहू टकेस्वर पटेल थौरा कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष अनीस दानी , ,पिथौरा जनपद सभापति डॉ हेमन्त कौसिक, सान्करा ब्लोन्क झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्र्भुलाल चौहान ,ग्राम पंचायत पिरदा के सरपंच आतराम चौहान , सचिव चित्रसेन बारीक ग्राम पंचायत साईस्रायपाली सरपंच सन्तराम चौहान,ग्राम पंचायत भ्स्करापाली सरपंच तरुण कुमार बरिहा ,ग्राम पंचायत बरेकेल उप सरपंच सुनील चौधरी, सातो राज सभापति उदयसिंह सिदार ( बिँझवार समाज ) पिरदा प्राथमिक व्नोपाज सामिति अध्यक्ष सुधियर पारेश्वर, पथर्ला ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनीधी संजय प्रधान सहित अंचल के गणमान्य नागरिकएवम ग्रामीण सामिल रहे ।कार्यक्रम का संचलन कुमार एस लोरिश ने किया।
