Home » इंदौर में युवती ने परिवार संग मिलकर प्रेमी की हत्या, चार गिरफ्तार

इंदौर में युवती ने परिवार संग मिलकर प्रेमी की हत्या, चार गिरफ्तार

CGSB News | भ्रष्टाचार = राष्ट्रद्रोह

इंदौर। मध्यप्रदेश के मोरोद गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ एक युवती ने अपने पिता, भाई और भतीजे के साथ मिलकर प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, युवती ने प्रेमी को मिलने के बहाने बुलाया और फिर परिजनों के साथ मिलकर डंडों और पत्थरों से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। वारदात की残忍ता इस हद तक थी कि पत्थरों से मृतक के गुप्तांग तक कुचल दिए गए।

तेजाजी नगर पुलिस ने इस मामले में युवती अर्चना यादव सहित चार आरोपितों — पिता मुन्नालाल यादव, भाई रोहित यादव और भतीजा शुभम उर्फ बाबू यादव — को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई देवेंद्र मरकाम ने बताया कि ग्राम काठी जिला जालौन (उत्तर प्रदेश) निवासी लक्ष्मी बहादुर यादव ने अपने भतीजे संजय यादव की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक संजय, अपनी चाची लक्ष्मी बाई के साथ मोरोद गांव की ग्वाला कॉलोनी में रहता था।

पुलिस जांच में सामने आया कि अर्चना का पिछले पाँच साल से ट्रक चालक संजय के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी कारण उसका पति अनूप यादव अक्सर उससे मारपीट करता था। अर्चना के परिजनों को यह संबंध पसंद नहीं था और उन्होंने संजय को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। घटना के दिन अर्चना ने संजय को एक खाली मैदान में मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही वह पहुँचा, आरोपित मुन्नालाल, रोहित और शुभम ने डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी और बाद में पत्थरों से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल और टावर लोकेशन के आधार पर शनिवार शाम चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, मामले की आगे की जांच जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *