सोनाखान – शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत पर आठ दिसंबर को वीर नारायण सिंह के इष्ट देव कुर्रूपाठ पूजन कर कलश यात्रा के बाद स्मारक पर कलश स्थापना किये जाने एवं नव तारीख को भाषण, कविता पाठ और फिर पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिभागी प्रस्तुत करेंगे।इन कार्यक्रमों के सफल संचालन किया जा सके । क्योंकि प्रतिभागी दूर-दूर से आयेंगे।और उनके लिए भोजन , आवास के साथ उन्हें मंच पर उचित समय प्रदान करना ताकि वे अपना कार्यक्रम बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत कर सके।इस अवसर पर दिवान राजेन्द्र सिंह ,सातो राज बिंझवार समाज सभापति श्री उदय सिंह सिदार,मंत्री श्री बुंदलाल राय , श्री संतराम बरिहा,श्री तिलक राम बरिहा , श्री कुबेर बरिहा , श्री बेदराम बरिहा ,श्री प्रेमसिंह सिधार ,श्री चैन सिंह विंध्यराज ,श्री अमृत जी ,श्री धिरपाल पैकरा ,श्री केजुराम पैकरा ,श्री करमसिंह बरिहा ,श्री मोहन दास मानिकपुरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मदालसा पैकरा सहित गांव की मातृ गण युवा और गणमान्य नागरिक बैठक में सामिल रहे ।

