Home » अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को ग्रामीणों ने किया योग

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को ग्रामीणों ने किया योग

पिरदा- कृषि एवम जैव-प्रौद्योगिकी विभाग महासमुंद के विकास खंड पिथौरा कृषि विभाग के डब्ल्यू ड़ी सी के कमल साहू के उपस्थिति मे ग्रामीणो ने योग किया ।योग सिक्षक पुस्पेंद्र यादव ने योग कराया।आंगन बाड़ी एवम स्कूली बच्चों ने उत्साह पुर्वक योग किया ।इस अवसर पर सरपंच संतराम चौहान ,सिक्षक गोवर्धन मलिक सिक्षिका सुनीता मिन्ज,आँगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनंदा चौहान सहित ग्रामीण सामिल होकर योग किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *