Home » अंतरझोला की महिलाएं पेंशन और राशनकार्ड मांग को लेकर विधायक जन संपर्क कार्यालय में की भेंट।

अंतरझोला की महिलाएं पेंशन और राशनकार्ड मांग को लेकर विधायक जन संपर्क कार्यालय में की भेंट।

सरायपाली – ग्राम/ग्राम पंचायत अंतरझोला से ६ – ७ महिला सरायपाली विधायक जन संपर्क कार्यालय पहुंचे । लेकिन कार्यालय में विधायक माननीय किस्मतलाल नंद के देर से । पहुंचने तक इंतजार किया ।और अपनी समस्या से बारी -बारी अवगत कराया। माननीय विधायक ने गंभीरता से समस्याओं को सुना और तुरंत संबंधित पंचायत सचिव से फोन से संपर्क करने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री डोलचंद पटेल से कहा ।श्री पटेल ने सचिव से राशनकार्ड और पेंशन का लाभ क्यों इन्हें नहीं मिल रहा है ।तो सचिव ने कहा कि वर्ष दो हजार ग्यारह की सर्वे सूची में कुछ का नाम नहीं होने को बताया ।तब पंचायत भवन में बैठ कर समस्या निवारण के लिए कहा । कार्यालय पहुंचे महिला श्रीमती ललिता/शौकीलाल १० वर्ष से राशनकार्ड। श्रीमती डेमयंती/ बाबुलाल भोई राशनकार्ड और पेंशन योजना १५ वर्ष हो गए। श्रीमती श्याम कुमारी /रुक्मण बारिक उम्र ६५ वर्ष पेंशन से वंचित ।। श्रीमती सेतकुमारी / साफिराम प्रधान पेंशन,और श्रीमती जयंती डड़सेना /कुंजबिहारी डड़सेना को भी पेंशन योजना के साथ राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का लाभ नहीं मिल रहा । श्रीमती इलाबाई / लखन प्रधान पेंशन । अमृतलाल पिता कीरति बांस पेंशन । श्रीमती सुभाषिनी मलिक ने बताया कि मेरे दो बेटे दो बेटियां हैं ।डेढ़ वर्ष से मेरे पति का निधन हो गया है । परिवार सहायता योजना के लिए आवेदन सरपंच, सचिव को देने की बात कही । अंतरझोला पंचायत सचिव ने फोन से विधायक कार्यालय से बात कर श्री गोविंद पटेल को बताया कि आवाश्यक दस्तावेज के उपलब्ध नहीं होने से परिवार सहायता योजना और पेंशन योजना का लाभ इन्हें नहीं मिल रहा है ।हम सभी का आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ स्विकृति हेतु जनपद पंचायत सरायपाली संबंधित विभाग को भेजेंगे । इस महिलाओं ने विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ माननीय किस्मतलाल को धन्यवाद दिया ।

ग्र

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *