Home » अंडे का ठेला लगाने से आलीशान कोठी तक का सफर, अब होगी संपत्ति कुर्क! फरार चल रहे तोमर बंधु पर बड़ी कार्रवाई

अंडे का ठेला लगाने से आलीशान कोठी तक का सफर, अब होगी संपत्ति कुर्क! फरार चल रहे तोमर बंधु पर बड़ी कार्रवाई

CGSB News, रायपुर। राजधानी रायपुर के कुख्यात सूदखोर तोमर बंधु के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। कोर्ट ने पुलिस की याचिका को स्वीकार करते हुए दोनों भाइयों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है। अगर आरोपी रोहित तोमर और वीरेन्द्र तोमर सोमवार (18 अगस्त) तक कोर्ट में सरेंडर नहीं करते, तो उनकी करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।

फरार चल रहे आरोपी

तोमर बंधु बीते दो महीने से पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। लगातार दबिश के बावजूद आरोपी हाथ नहीं लगे। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में उद्घोषणा की प्रक्रिया शुरू की। उद्घोषणा की अंतिम तारीख सोमवार तय की गई है।

पत्नियां भी गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों भाइयों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। वहीं, सूदखोरी के कारोबार में उनकी पत्नियों की भी सक्रिय भूमिका सामने आई है। इसी वजह से पुलिस ने उनकी पत्नियों को भी गिरफ्तार किया है।

करोड़ों की संपत्ति और हथियार बरामद

तलाशी के दौरान पुलिस को दोनों भाइयों के घर से करोड़ों रुपये की अकूत संपत्ति और अवैध हथियार मिले थे। फरारी के बाद प्रशासन ने उनकी अवैध संपत्ति पर बुलडोजर भी चलाया था।

अंडे का ठेला से करोड़ों का साम्राज्य

तोमर बंधु कभी रायपुर के टिकरापारा इलाके में अंडे का ठेला लगाते थे। किराए के मकान में रहने वाले ये भाई सूदखोरी के धंधे में कूदे और देखते ही देखते करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली। आज वे 5,000 वर्गफीट से अधिक एरिया में बनी आलीशान कोठी में रहते हैं।

सूदखोरी से बनाई दौलत

दोनों भाइयों पर महंगे ब्याज पर पैसा देकर वसूली करने और धमकाने के आरोप लगे हैं। उनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। सूदखोरी से ही उन्होंने रायपुर में करोड़ों की अवैध संपत्ति खड़ी की, जिसमें उनकी पत्नियों का भी पूरा सहयोग रहा।


👉 CGSB News की अपील – सूदखोरी जैसे गैरकानूनी धंधे समाज को खोखला करते हैं। यदि आप ऐसी किसी गतिविधि के शिकार हैं तो बेझिझक पुलिस को सूचित करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *