CGSB News, नारायणपुर-
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबल को बड़ी सफलता मिली है। रविवार को DRG और ITBP की संयुक्त टीम ने सर्चिंग अभियान के दौरान एक सक्रिय नक्सली को गिरफ्तार किया है। नक्सली के पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है।
जंगल में छिपते पकड़ा गया नक्सली
जानकारी के अनुसार, डीआरजी और आईटीबीपी की टीम एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन के तहत ओरछा क्षेत्र के दुर्गीन और मरकाबेड़ा गांव के जंगल और पहाड़ों में सर्चिंग कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर जंगल में छिपने की कोशिश करने लगा। जवानों ने तुरंत घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
नक्सली ने बताया अपना नाम
गिरफ्तार नक्सली की पहचान मड्डा कुहडाम के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह 2019 से अप्रैल 2025 तक भटबेड़ा मिलिशिया कमांडर के रूप में सक्रिय रहा। इसके बाद नक्सली नेताओं के निर्देश पर वह पुलिस की रेकी करने और संगठन को जानकारी देने का काम करता था। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह पुलिस पार्टी की आवाजाही वाले रास्तों में IED लगाने का काम करता था।
हथियार और विस्फोटक बरामद
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए हैं। इसमें एक बीजीएल, बीजीएल सेल और गोलियां, 12 बोर बंदूक, भरमार बंदूक, डेटोनेटर और बारूद से भरा प्लास्टिक डिब्बा समेत अन्य सामग्री शामिल है।
सुकमा में भी कामयाबी
इधर, सुकमा जिले में भी सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने नक्सलियों के एक गुप्त ठिकाने की तलाशी ली, जहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों की मौजूदगी वाले इलाकों में सर्चिंग अभियान चला रहे हैं।