रायपुर। रायपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पाकिस्तान और पंजाब से जुड़े इस गिरोह के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और लगभग 1 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन (412.87 ग्राम) जब्त की गई है।
मुख्य सप्लायर पंजाब का बंटी, ऑपरेशन का हब रायपुर में
पुलिस के अनुसार, गिरोह का सरगना लवजीत सिंह उर्फ बंटी, पंजाब के गुरदासपुर का निवासी है, जो पाकिस्तान से हेरोइन मंगाकर भारत के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करता था। रायपुर में इस नेटवर्क को सुवित श्रीवास्तव नामक व्यक्ति संचालित कर रहा था, जिसने कमल विहार सेक्टर-4 स्थित अपने मकान को नेटवर्क का मुख्य अड्डा बना रखा था।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को इस गिरोह के खिलाफ विशेष इनपुट प्राप्त हुए थे, जिसके आधार पर 03 अगस्त को कमल विहार स्थित मकान में दबिश दी गई। पुलिस टीम को मौके से तीन आरोपी मिले, जिनसे भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद कार्रवाई को विस्तार देते हुए कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
लवजीत सिंह उर्फ बंटी (39) – गुरदासपुर, पंजाब
सुवित श्रीवास्तव (31) – राजेन्द्र नगर, रायपुर
अश्वन चंद्रवंशी (33) – जामसरा, राजनांदगांव
लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव (24) – सतनामीपारा, रायपुर
अनिकेत मालाधरे (24) – गोंदिया, महाराष्ट्र
मनोज सेठ (27) – महासमुंद
मुकेश सिंह (39) – टाटीबंध, रायपुर
जुनैद खान उर्फ सैफ चिला (27) – मौदहापारा, रायपुर
राजविंदर सिंह उर्फ राजू (30) – कांकेर
ड्रग्स कारोबार में हाई-टेक तरीका अपनाया गया
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी विदेशी नंबरों से नेट कॉलिंग, वीडियो चैट और लोकेशन शेयरिंग के माध्यम से ग्राहकों को माल सप्लाई करते थे। पैसों के लेन-देन के लिए म्यूल अकाउंट्स का इस्तेमाल किया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है।
जप्त सामग्री में शामिल हैं:
हेरोइन
मोबाइल फोन
डिजिटल तौल मशीन
सिल्वर पेपर रोल
नशा करने के उपकरण
एटीएम कार्ड
चेक बुक
एक क्रेटा कार
IG अमरेश मिश्रा और SSP डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में विशेष टीम का गठन कर यह कार्रवाई की गई।