CGSB NEWS | भ्रष्टाचार = राष्ट्रद्रोह घोषित हो
कोरबा – छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में महिला पंचायत सचिव की संदिग्ध हालत में अधजली लाश घर के अंदर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतका ने डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह किया था, जिसकी जानकारी उसके परिजनों को भी नहीं थी। अब मृतका की मां ने इस घटना को हत्या करार देते हुए बड़ा आरोप लगाया है।
क्या है मामला?
यह घटना रामपुर थाना अंतर्गत सिविल लाइन क्षेत्र की है, जहां गोकुलनगर निवासी सुषमा खुसरों (पंचायत सचिव, पोड़ो-उपरोड़ा ब्लॉक) की अधजली लाश उनके ही घर में पाई गई।
पुलिस को घटना की सूचना सुषमा के पति अनिमेष कुमार ने दी, जो स्वयं भी पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं। अनिमेष ने बताया कि घटना के वक्त वह घर पर नहीं था और जब वह लौटा, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़ने पर उसने देखा कि सुषमा ने खुद को आग लगा ली है।
शादी की बात छुपाई थी, परिजनों को नहीं थी जानकारी
सुषमा और अनिमेष ने वर्ष 2023 में प्रेम विवाह किया था। परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर मृतका के स्वजनों को सूचित किया। जब परिजन कोरबा पहुंचे, तब उन्हें बेटी की शादी के बारे में पता चला।
मां ने आत्महत्या की आशंका को नकारा
मृतका की मां सोनकुंवर ने बेटी की मौत को आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सुषमा सीधी-सादी लड़की थी, वह आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकती। उनकी बेटी की हत्या कर उसके शव को जलाने की कोशिश की गई है।
समाज के डर से परिजनों ने शव लेने से किया इनकार
पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को मृतका की मां को सौंपने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने शव लेने से इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि चूंकि बेटी ने दूसरी जाति में विवाह किया था, समाज के डर से वे शव नहीं ले सकते। अंततः पुलिस ने शव को मृतका के पति अनिमेष को सौंप दिया।
पुलिस जांच में जुटी, कई सवाल बाकी
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुषमा की मौत आत्महत्या थी या हत्या – इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। साथ ही, पुलिस परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर रही है, ताकि इस रहस्यमयी मौत के पीछे की सच्चाई सामने लाई जा सके।