CGSB News | 6 अगस्त 2025 | उत्तराखंड
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार (5 अगस्त, 2025) दोपहर को कुदरत का तांडव देखने को मिला, जब खीरगंगा नदी में अचानक आई भारी बाढ़ ने धाराली क्षेत्र को तहस-नहस कर दिया। इस दर्दनाक आपदा में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 60 से अधिक लोग लापता या मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
पानी के प्रलय में समाया धाराली का बाजार
धाराली कस्बा, जो समुद्र तल से लगभग 8,600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल माना जाता है। यहां स्थानीय निवासियों द्वारा शूट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह तेज बहाव वाली लहरें लोगों, घरों, होटलों और दुकानों को अपने साथ बहा ले गईं। चंद मिनटों में ही पूरा बाजार क्षेत्र कीचड़ और मलबे में तब्दील हो गया।
चश्मदीदों ने बताया – “भागो, भागो…”
स्थानीय लोगों और पर्यटकों में मची चीख-पुकार और भगदड़ की घटनाओं से स्थिति की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। एक चश्मदीद ने बताया कि लोग एक-दूसरे को चिल्लाकर चेतावनी दे रहे थे – “भागो, भागो, पानी आ रहा है!” लेकिन पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि बहुतों को संभलने का मौका ही नहीं मिला।
25 से अधिक भवन ध्वस्त, मलबे में तब्दील हुए होटल और घर
प्रशासन के अनुसार, अब तक की रिपोर्ट में 25 से अधिक इमारतें – जिनमें होटल, गेस्ट हाउस और निजी आवास शामिल हैं – पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। कई भवनों के मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
प्रशासन और सेना की टीमें मौके पर तैनात
आपदा के बाद स्थानीय प्रशासन, NDRF, SDRF और सेना की टीमों को त्वरित रूप से मौके पर रवाना किया गया है। हेलीकॉप्टर की मदद से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है और ट्रैकिंग टीमों के जरिए दुर्गम क्षेत्रों में फंसे लोगों को खोजा जा रहा है।
प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री ने की स्थिति की समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर स्थिति की जानकारी ली और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। केंद्र सरकार ने स्थिति पर कड़ी नजर रखने और तुरंत सहायता भेजने के निर्देश दिए हैं।
भारी बारिश की आशंका बरकरार, प्रशासन सतर्क
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए उत्तरकाशी और आसपास के क्षेत्रों में और अधिक बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदियों के किनारे न जाने की अपील की है।